कोलकाता । श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल द्वारा 22वां श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव निम्बूतल्ला चौक, कोठारी पार्क में इस वर्ष 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक मनाया जायेगा । संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी, संस्थापक जनार्दन अग्रवाल, अध्यक्ष योगाचार्य सज्जन शर्मा, हरिकिशन भट्टड़, देवेन्द्र सिंह ने बताया त्रिदिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन अलौकिक श्रृंगार, आरती, भजनों की अमृतवर्षा, नृत्य नाटिका एवं धार्मिक कार्यक्रम होंगे । 2 सितम्बर को विराट शोभायात्रा जोड़ासांकू क्षेत्र का भ्रमण करेगी एवं मूर्ति का विसर्जन होगा । सुशील कोठारी ने बताया प्रति वर्ष हजारों श्रद्धालु भक्त सिद्धि विनायक श्री गणेश उत्सव में शामिल होते हैं । महोत्सव के उद्घाटनकर्ता सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, प्रमुख अतिथि विधायक विवेक गुप्त एवं विशिष्ट अतिथि समारोह में उपस्थित रहेंगे । समाजसेवी विनय दुबे, अशोक द्वारकानी, सुरेन्द्र मूंधड़ा, चन्दू दमानी, समारोह अध्यक्ष राजपाल गुप्ता, विजय डोकानिया, अमरनाथ(मुन्ना)सिंह, मनोज झंवर, पवन अग्रवाल, अरविन्द ओझा, राजा नाथानी, पवन ओझा, प्रकाश किल्ला, राजेश करनानी एवं कार्यकर्ता महोत्सव की सफलता के लिये सक्रिय हैं ।