चितरंजन(संवाददाता): पश्चिम बंगाल बौउरी जाति विकास संघ सालनपुर प्रखंड समिति की ओर रविवार को सालनपुर प्रखंड के मुक्ताईचंडी सामुदायिक भवन में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, वहीं सालनपुर प्रखंड के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण करीब 150 छात्रों का पुरस्कृत किया गया. . साथ ही बौउरी समाज के विकास पर चर्चा हुई। इस मौके बाराबनी विधान सभा के विधायक तथा आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय, जिला परिषद प्रमुख मोहम्मद अरमान ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने प्रदीप उज्जलित कर अनुष्ठान की सुभारम्भ की ।बिधान उपाध्याय ने कहा, आज के कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को बौउरी समाज द्वारा सम्मानित किया गया है. अतः उन्होंने समस्त बाउरी समाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार आया है। पहले मैं नंगे पांव थैला लेकर स्कूल जाता था, लेकिन अब स्कूल से बैग, जूते, किताबें, किताबें और कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसलिए, सभी को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। बाउरी समाज के अध्यक्ष वरुण बाउरी ने कहा कि वे अपने समाज की ओर से विभिन्न प्रकार की समाज सेवा करते हैं समाज में पिछड़े हुए गरीब लोगों के लिए काम करते हैं, और इसलिए यह संस्था हर साल छात्रों को सन्मानित वही करते है।शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बाउरी समाज के लोग पीछे हैं।जिसके तहत शिक्षा ही पिछड़े पन को दूर करने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बाउरी समाज के छात्र पढ़ाई करें और देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
इस मौके पर सालनपुर प्रखंड तृणमूल महासचिव एवं समाजसेवी भोला सिंह, आचरा योगेश्वर संस्थान के प्रधान शिक्षक सव्यसाची महता, समडी पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, समाजसेवी फुचु बाउरी,बाउरी समाज के अध्यक्ष बरुन बाउरी ,सम्पादक तरुण बाउरी उपस्थित थे ।