पाण्डेश्वर। दरअसल कल रात की 11:00 बजे के करीब पाण्डेश्वर विधानसभा में लगातार तीन धसान की घटनाओ से यहां के लोगों में आतंक पसरा हुआ है पांडेश्वर विधानसभा में भू धसान की पहली घटना बहुला ग्राम के मंडल पारा मैं घटी जहां एक तालाब बुरी तरह से भू धसान के चपेट में आ गई है। दूसरी घटना बहुला ग्राम बाद्यकर पारा में लगभग पांच घरों के बीच मे एक कूआँ भी धस गया है ओर तीसरा घटना बहुला ग्राम के ओ.सी.पी मैं हुई है। बताया जा रहा है कि यह तीनों घटना कल रात की ही है इलाके में एक साथ लगातार तीन भू धसान की घटना से वहां के लोग काफी भयभीत है। स्थानीय लोगो का कहना है कि इलाके में इतनी बड़ी घटनाऐ ECL की लापरवाही के कारण हुई है लोगों का कहना है कि हमने कई बार ई.सी.एल से ऐसी घटनाओं की सिकायत कि थी लेकिन ECL प्रबंधन ने इस पर ध्यान नही दिया जिसके कारण आज इतना बड़ा हादसा हो गया हालांकि इन सभी घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं लेकिन स्थानीय लोगों में भय का माहौल अभी भी बना हुआ है