दुर्गापुर(संवाददाता): आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत पांडेश्वर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी कार्बाइन,एके 47 और कई आग्नेयास्त्रों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। दुर्गापुर उपायुक्त कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम सुनील उर्फ शोले पासवान है। गुरुवार देर रात बदमाश पांडेश्वर कोलियरी नंबर 3 इलाके में इन आग्नेयास्त्रों को खरीदने आया था। गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर पांडेश्वर थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी कर एक देशी कार्बाइन, देसी पाइप गन, एके 47 और कई कारतूस बरामद किया। सुनील उर्फ शोले पासवान का साथी मंजीत राम फरार हो गया। सुनील उर्फ शोले पासवान पांडेश्वर क्षेत्र के कुख्यात कोयला माफिया नूर आलम का अंगरक्षक था। नूर आलम की हत्या के बाद आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल सुनील उर्फ शोले पासवान इलाके में कोयला और बालू का कारोबार चलाने के लिए किया करता था पांडेश्वर थाना पुलिस जांच कर रही है कि इस गिरहों में और कौन-कौन शामिल है।