आसनसोल(संवाददाता):श्री सुनील सोरेन, माननीय सांसद, दुमका ने श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल की उपस्थिति में शनिवार को बोदमा छोर एप्रोच पर स्थित समपार फाटक सं. 9/बी/टी के स्थान पर नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 419 (बोदमा छोर अप्रोच) और राज्य राजमार्ग (जामताड़ा छोर अप्रोच) को जोड़ने वाली नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज राष्ट्र को समर्पित किया।
श्री सुनील सोरेन, माननीय सांसद ने माननीय प्रधानमंत्री और माननीय रेल मंत्री को इस परियोजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रोड ओवरब्रिज के बनने से इस क्षेत्र के लोगों की दीर्घ प्रतिक्षित कांक्षाएं पूरी हुई है। इससे रेल लाइन पार करने को लेकर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने रेलवे द्वारा कुछ नई परियोजनाओं पर काम किए जाने को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को मदद मिलेगी।
यह समपार फाटक सं. 9/बी/टी झारखंड के जामताड़ा जिले के जामताड़ा और बोदमा स्टेशनों के बीच स्थित है।उल्लेखनीय है कि इस रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य 05.03.2016 को शुरू हुआ था और इसे पूर्व रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा ₹28.93 करोड़ की अनुमानित लागत से पूरी की गई है।
यह रोड ओवर ब्रिज झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) 419 और राज्य राजमार्ग (स्टेट हाइवे) के बीच स्थित