रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज गर्ल्स कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र देते हुए विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए सामाजिक संस्थानों एवं विद्यार्थियों ने भी कमर कस ली है एवं रक्तदान शिविर के आयोजन में रक्तदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर का आंकड़ा और तेज करने की जरूरत है इस अवसर पर आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सासवती सेनगुप्ता ने कहा कि रक्तदान करके छात्राएं सामाजिक दायित्व का पालन निभा रही हैं उन से निवेदन है कि अपने सहपाठियों से भी रक्तदान आंदोलन के प्रति जुड़ने का अनुरोध करें ताकि कभी भी किसी को रक्त की कमी के लिए जान ना गंवाना पड़े उन्होंने बताया कि 24 घंटे हम लोग तत्पर रहते हैं आसनसोल ब्लड बैंक में किसी भी जरूरतमंद को जरूरत पड़ने पर उसे रक्त मुहैया करवाते हैं। गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर छबी दे ने कहा कि रक्तदान शिविर में कॉलेज की छात्राओं के साथ साथ कॉलेज के एनसीसी विभाग की छात्राओं ने भी रक्तदान किया है इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहेंगे छात्राओं में रक्तदान करके उनका उत्साह देखा गया। आसनसोल जिला अस्पताल की तरफ से रक्त संग्रह किया गया कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।