कोलकाता::पश्चिम बंगाल के अग्निशमन मंत्री सुजित बसु को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि राज्य में कितनी जगह पर आग लगी हैं अथवा आग लगने की घटनाओं में कितने लोगों की मौत हुई है। राज्य विधानसभा में मंगलवार को इससे संबंधित एक सवाल के जवाब में अग्निशमन मंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि कहां कितनी आग लगी और कितने लोगों की मौत हुई है। इसे लेकर अध्यक्ष विमान बनर्जी ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि आप अग्निशमन मंत्री हैं और आपको अपने विभाग की जानकारी ही नहीं है तो क्या काम कर रहे हैं? हालांकि अध्यक्ष की फटकार पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान मेटियाबुरुज के तृणमूल विधायक अब्दुल खालिक मुल्ला ने दमकल मंत्री से जानना चाहा कि 31 अगस्त तक राज्य में आग लगने की कितनी घटनाएं हो चुकी हैं? उन आग की घटनाओं में कितने लोग मारे गए? लेकिन सवाल सुनने के बाद सुजीत ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी या आंकड़े नहीं हैं।
इस पर अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सुजीत से कहा, “क्या बात कर रहे हैं? मामले को मानवीय दृष्टि से देखा जाना चाहिए। आग में कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए, इसकी जानकारी आपको क्यों नहीं है?