चिरकुंडा(संवाददाता)। चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या नौ स्थित सोनार डंगाल मे नव निर्मित नाला जानलेवा बन गया है इसको लेकर स्थानिय मुहल्ले के नागरिको द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व स्थानिय पार्षद सुशिल चंन्द्रवंशी ने किया।उन्होने बताया कि 15वें वितिय योजना के तहत 17लाख के लागत से कार्य होना था पर संवेदक के द्वारा सिर्फ गढ्ढा खोदकर छोड दिया गया है जिसमें बराबर कभी बच्चे गिर जाते है कभी जानवर गिर जाते हैं। इस विषय को पार्षद के द्वारा बोर्ड मे भी उठाया गया था तथा लिखित शिकायत भी कई बार की गयी थी। इस शिकायत के आधार पर ईओ सह बीडीयो बिनोद कर्मकार ने जांच करने साईट पर पहुंचे तो आम नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा। आम नागरिको के शिकायत पर ईओ ने कहा कि यह नाला सुबोध सिह के घर से राणा साह के घर तक बनना था संवेदक को नोटिस दिया गया है कारण बताओ जबाब नही मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जाथा।ारी हो कि इस नाले का शिलान्यास सांसद पीएन सिह अध्यक्ष डब्लू बाउरी ,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिह तथा पार्षद सुशिल चंन्द्रवंशी के मौजुदगी मे हुई थी।संवेदक के रूप मे नवनियुक्त निरज के द्वारा कार्य कराया जा रहा था ।