अंडाल। ईसीएल बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के निकट स्थित गुलमोहर क्लब में नेशनल कोलफील्ड सिटीजन फोरम समाजसेवी संस्था की ओर से कविता उत्सव का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय के अलावा अतिथि के रूप में रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती दुर्गापुर अनुमंडल के एसडीएम सौरभ चटर्जी अंडाल प्रखंड के वीडियो सुदीप्तो विश्वास के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति गण उपस्थित थे इस कविता उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के मुख्य सलाहकार अलापन बंधोपाध्याय एवं रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने चित्रांकन गैलरी का फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस कार्यक्रम में कोलकाता धनबाद एवं आसपास के जिला बीरभूम बांकुड़ा बर्दवान बरहमपुर के अलावा बांग्लादेश अंडमान निकोबार के कवि इस कार्यक्रम में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में कुल 172 कवि उपस्थित थे इस विषय में कार्यक्रम के आयोजक सुमित बनर्जी ने कहा कि विगत कई वर्षों से विश्व कवि सम्मेलन का आयोजन हमारी संस्था की ओर से किया जाता है इस बार मौसम की स्थिति को देखते हुए बड़े स्तर पर कार्यक्रम करना संभव नहीं हुआ फिर भी कार्यक्रम बहुत अच्छे ढंग से किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल समेत विदेश एवं अन्य राज्यों से कबी यहां उपस्थित हुए सभी ने अपना कविता का अनुभव श्रोताओं के समक्ष रखा एवं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सलाहकार अलापन बंधोपाध्याय अपने परिवार के साथ शामिल हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंगाल एवं भारत की संस्कृति को बढ़ावा देना है।