रानीगंज(संवाददाता):रानीगंज थाना अंतर्गत गिरजापाड़ा माइनिंग कॉलेज के पास रहने वाला निवासी उदय घोष पर उनके भांजे की पत्नी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है घटना को लेकर रानीगंज थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। उदय घोष के भांजे की पत्नी ने बताया कि दिन के वक्त अचानक उदय घोष घर आ गए एवं भोजन की मांग की। भोजन करने के पश्चात भांजे की पत्नी को अकेले घर में देखकर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उदय घोष को पकड़ लिया एवं घटना की सूचना रानीगंज पुलिस को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार उदय घोष कई महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए पकड़ा जा चुका है एवं रानीगंज थाना में कई मामले भी उनके खिलाफ दर्ज है। रानीगंज पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है। स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे तक गिरजापाड़ा क्षेत्र में सड़क जाम कर दी पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर लोगों को रास्ते से हटाया गया।