दुर्गापुर (संवाददाता):दुर्गापुर बिरला सीमेंट कारखाने में काम करने के दौरान एक स्थाई श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक की मौत की सूचना पाते ही गेट के समक्ष श्रमिक पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे और मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि सेफ्टी की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ही श्रमिक की मौत हुई है। मृत श्रमिक का नाम राधेश्याम केवट(50)है। वह सीमेंट कॉलोनी का रहने वाला था परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पाकर बिरला गेट के समक्ष पहुंचे जहां सिक्योरिटी इंचार्ज ने उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया श्रमिक अभिजीत कोड़ा एवं मंडी बावड़ी आदि ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी इंचार्ज मनोज सिंह ने मृत परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया है इसके अलावा श्रमिकों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं मृत श्रमिक के परिवार के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया इस घटना की सूचना पाते ही श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी वहां पहुंचे तब तक इलाके के पार्षद एवं एमआईसी धर्मेंद्र ज्यादा भी वहां पहुंच गए सिक्योरिटी इंचार्ज ने प्रभात चटर्जी एवं एमआईसी धर्मेंद्र यादव को भी अंदर घुसने नहीं दिया जिसको लेकर श्रमिक हंगामा करने लगे गेट के समक्ष तब तक प्रभात चटर्जी ने कहा कि अगर घुसने नहीं देंगे तो हम लोग मैनेजमेंट के साथ बात कर रहे हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रभात चटर्जी एवं एमआईसी धर्मेंद्र यादव को अंदर ले गई मैनेजमेंट के साथ बैठक की गई प्रभात चटर्जी ने बताया कि जो नियम चलता है उस पर हम लोगों ने बात किया है मैनेजमेंट को कहा गया है कि मृत श्रमिक के परिवार को 20लाख रुपए नगद एवं कामकाज क्रिया के लिए 30 हजार तथा एक परिवार को नौकरी देने की बात की गई है। मैनेजमेंट के लोगों ने बताया है कि अपने उच्च नेतृत्व को इसकी जानकारी देकर इसके ब