कोलकाता । गुरुवार को राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रियों की साफ-सुथरी छवि पर जोर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि मंत्री लाल बत्ती के इस्तेमाल से बचें और ऐसा कोई काम ना करें जिससे उनकी छवि धूमिल हो। यहां तक कि उन्होंने पायलट कार के इस्तेमाल से भी परहेज करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में रहने वाले मंत्री अगर कोलकाता आते हैं तो भरसक कोशिश करें कि उन्हें पायलट कार का इस्तेमाल ना करना पड़े। इससे लोगों के बीच उनकी साफ-सुथरी है और सरल छवि बनेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई इस निर्देश को हल्के में लेता है तो राज्य सरकारो उसे गंभीरता से लेगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीबीआई ने मवेशी तस्करी के मामले में भी बीरभूम जिले के तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल को गिरफ्तार किया है जो अमूमन अपनी गाड़ी में लाल बत्ती का इस्तेमाल करते थे। इसे लेकर राज्य सरकार की काफी किरकिरी हाई कोर्ट में हुई है।