कोलकाता । पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथों गिरफ्तार दोनों अलकायदा आतंकवाद से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता चला है कि वे राजधानी कोलकाता के अलावा दक्षिण बंगाल की विभिन्न जगहों पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले थे। इसके अलावा नए आतंकियों की भर्ती उन्हें ट्रेनिंग और फंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य इनका था। इनसे पूछताछ में पता चला है कि कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा आसपास के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में इनके दो दर्जन से अधिक ऐसे साथी हैं जो कट्टरपंथी मानसिकता वाले है।
अलकायदा की भारतीय शाखा संगठन के सदस्य अब्दुर रकीब से पूछताछ के बाद एसटीएफ के हाथ कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। सूत्रों के मुताबिक भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा या अकीस के सदस्य संगठन में उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी एसटीएफ को पहले ही मिल गई थी। उसी के मुताबिक छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।