कोलकाता । पश्चिम बंगाल में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब आयकर विभाग (आईटी) भी सक्रिय हो गया है। एक बड़े मीडिया हाउस के निदेशक के घर गत मंगलवार और बुधवार को लगातार तलाशी अभियान चलाने के बाद गुरुवार को 150 से अधिक आईटी अधिकारियों ने कोलकाता में 30 से अधिक जगहों पर मैराथन छापेमारी की है। आईटी सूत्रों ने बताया है कि मूल रूप से तीन प्रॉपर्टी डीलर संस्थाओं के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। हवाला कारोबार, कर चोरी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी हुई है। अधिकारियों ने इन संस्थाओं के मैनेजिंग डायरेक्टर और उच्च पदस्थ कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। पता चला है कि इन संस्थाओं ने कई फर्जी कंपनियां बनाकर बड़े पैमाने पर रुपये का हेरफेर किया है। इसके अलावा कर चोरी के लिए मुखौटा कंपनियों के दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया गया है जिसे लेकर छापेमारी हुई है।