कोलकात । दक्षिण कोलकाता में ममता बनर्जी के बजाय अभिषेक बनर्जी की तस्वीरों के साथ नई तृणमूल के सैकड़ों पोस्टर को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कटाक्ष किया है। उन्होंने दावा किया है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए अभिषेक को आगे करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अभिषेक को आगे कर लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है। हकीकत यही है कि तृणमूल कांग्रेस का चाल चरित्र भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। चेहरा बदल कर इसे ढकने की कोशिश कारगर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के शीर्ष पर ममता बनर्जी बैठी हुई हैं। तृणमूल कांग्रेस के छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर के नेता हर तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त है। इसलिए लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने एक नया फंडा तैयार किया है और अभिषेक बनर्जी पोस्टर लगाकर नई तृणमूल का हव्वा खड़ा करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता बेवकूफ नहीं है। तृणमूल कांग्रेस की चाल को भलीभांति समझती है। इसमें फंसने वाली नहीं है।