कोलकाता । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार सुबह भागीरथ नदी में एक 16 साल के किशोर का शव बरामद हुआ है। वह पिछले तीन दिनों से लापता था। उसकी गला दबाकर हत्या के आरोप में पड़ोसी को हिरासत में लिया गया है। घटना मुर्शिदाबाद के बहरामपुर कृष्णमाटी इलाके की है। मृतक की पहचान रॉनी हालदार के तौर पर हुई है। मां बाप की मौत के बाद वह दादी के साथ यहां रहता था। पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त की रात से वह लापता था। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने और जांच के बाद वह बहरामपुर थाने की पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लिया है। पता चला है कि उसने गला दबाकर रॉनी की हत्या कर दी थी और अपराध को छिपाने के लिए शव को नदी में ले जाकर फेंक दिया था। बुधवार सुबह शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खबर है कि पड़ोसी होने की वजह से दोनों परिवारों के बीच आपसी रंजिश अमूमन रहती थी। इसी वजह से उसने रॉनी के हत्या की है।