बराकर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नं० 68 की पार्षद राधा सिंह ने सुकांतो पल्ली स्तिथ कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओ के साथ तिरंगा फहराकर देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस अवसर पर पार्षद राधा सिंह ने कहा की देश की आजादी के 75वे वर्ष पर आज हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। हमारे देश की विशेषता है की यहां भिन्न भिन्न संस्कृति और धर्मो के बावजूद सभी देशवासी एकता बना कर रहते है। आजादी के इस अवसर पर देश की आजादी में बलिदान देने वाले महापुरुषों को मैं हृदय से नमन करती हूं। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, हैप्पी सिंह, मुन्ना वर्मा, रिंकू खान, हरी यादव,विशाल तिवारी, कृष्ण लाला,अनुज केशरी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।