बिहार में सियासी भूचाल,चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कसा तंज,बोले- सिर्फ फायदा देखते हैं

बिहार/ पटना  ;  बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने और सीएम नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में न शामिल होने के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान  ने इस ताजा घटना क्रम के बीच सीएम पर निशाना साधा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनके लिए आत्मनिरीक्षण करने का वक्त है। क्योंकि बिहार सीएम ने अपने व्यक्तिगत लाभ के अलावा कभी कुछ नहीं सोचा है। चिराग पासवान ने बिहार में नीतीश कुमार के सात निश्चय कार्यक्रम को लेकर भी सवाल उठाए और उन्हें बहस की चुनौती दे डाली।

जानकारी के लिए बता दें कि चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार अपने मतलब के अलावा कुछ और नहीं सोचते हैं। वह जंगल रात के उस उद्देश्य को भूल जाते हैं। नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि इतिहास उनके साथ कैसा बर्ताव करेगा। क्या वह चाहते हैं कि इतिहास में लोग उन्हें पल्टू राम के तौर पर याद रखें। एलजेपी नेता ने बिहार सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि वह बीजेपी को बदनाम करने के लिए नाम का इस्तेमान न करें।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए और इसके बाद बीजेपी जेडीयू के बीच इस माहौल को हवा दी गई। बीते दिन सप्ताह में चौथी बार पार्टी ने जोर देकर कहा कि पार्टी का मोदी मंत्रिमंडल में कोई मंत्री नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *