रानीगंज-रानीगंज कांवरिया सेवा दल इस्ट कॉलेज पाड़ा की ओर से सावन के पवित्र महीने में महादेव के भक्तों की सेवा का बीड़ा उठाया.बाबा महादेव की नगरी देवघर में एक निशुल्क सेवा कैंप लगाने के लिए बुधवार को 150 सदस्यों का दल इस्ट कॉलेज पाड़ा के हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा के माध्यम से रवाना हुवे. इस निशुल्क सेवा कैंप के बारे में कमेटी के सदस्य प्रदीप साव ने बताया कि इस कैंप में कांवरियों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी. खाने-पीने विश्राम करने से लेकर सारी सुविधाएं यह कैंप देवघर के अखरखिया स्थित श्रीवान धर्मशाला में 3 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी, और इस कैंप में मेडिकल की भी सुविधा एंबुलेंस के साथ उपलब्ध होगा. कुल मिलाकर इस पूरे कार्यक्रम का बजट 8 से ₹9 लाख रुपए हैं.इस्ट कॉलेज पाड़ा के कई क्लब एवं मुहल्ले के सभी लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम के लिए हाथ आगे बढ़ाया हैं, ताकि कांवरियों की सेवा करने का मौका सभी को मिले. हमारे हिंदू संप्रदाय में बाबा भोलेनाथ की काफी मान्यता है, और सावन का महीना बाबा भोलेनाथ का प्रतीक है, इस पूरे महीने में बाबा भोलेनाथ की पूजा की जाती है, हिंदू संप्रदाय के लगभग हर जाति के लोग इस पवित्र महीने को मानते हैं और पूरी श्रद्धा के साथ महादेव की पूजा करते हैं,और महादेव को जल चढ़ाने जाते कांवरियों की सेवा काफी पुण्य काम माना जाता है, जिससे बाबा भोलेनाथ काफी प्रसन्न भी होते हैं, और अपनी कृपा सब पर बनाए रखते हैं.