आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित जन्मदिवस
चित्तरंजन (संवाददाता):रेल इंजन कारखाना रेलवे सुरक्षा बल शाखा के आरक्षी अजय कुमार साव ने अपने बेटे की जन्मदिवस पर मानवता की नई परिभाषा लिखी है। उन्होंने बेटे के जन्म दिवस को यादगार और जनहितकारी बनाते हुए शुक्रवार को चितरंजन नगर के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में उनके द्वारा रक्त दान किया गया। रक्त को ब्लड बैंक में सुरक्षित रख दिया गया है। अस्पताल के संबंधित विभाग के टीम के समक्ष और उनकी देखरेख में आरक्षी अजय कुमार साव ने रक्तदान किया। रेलनगरी निवासी श्री साव ने बताया की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसलिए उन्होंने सोचा कि मानवता के सहायता के मध्य नजर पुत्र के जन्म दिवस के मौके पर अमृत महोत्सव को समर्पित रक्तदान किया जाए इसी संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने रक्तदान किया इस वक्त उनके साथ उनके पुत्र भी मौजूद रहे। इसके बाद पूरा परिवार मिलकर जन्म दिवस के मौके पर पौधारोपण किया। उनके इस निर्णय की जानकारी के बाद उनके आरक्षी साथियों एवं जानकार लोगों ने उनके इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि सचमुच में अजय कुमार साव द्वारा उठाया गया कदम अनुकरणीय और मानवता के लिए मिसाल है।