जामुड़िया।जामुड़िया क्षेत्र के चांदा इलाके में बंदर के आतंक से लोग परेशान है। बंदर के आतंक से परेशान आकर लोगों ने चांदा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया।जिसके कारण आसनसोल-जामुड़िया मार्ग पर गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया। इस घटना की खबर पाकर मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि 9नंबर वार्ड स्थित चांदा ग्राम में लगभग दो महीनों से एक बंदर ने इलाके में उत्पात मचाया हुआ है। बंदर अब तक लगभग सौ से अधिक लोगों पर हमला कर उनको नोंच और काट चुका है। वन विभाग , पुलिस को बार-बार कहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि उनके पास प्रशिक्षित कर्मी नहीं है। बंदर के आतंक का आलम यह है कि बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं। बंदर के आतंक से तंग आकर वह लोग सड़क जाम करने को मजबूर हुए और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। वही सुचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर आए और बंदर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन दो महीने बाद भी वे बंदर को नहीं पकड़ पाए।
