ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में नवागत माईनिंग सरदार कर्मीयों का स्वागत

 

जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में नवागत 32 माईनिंग सरदार कर्मीयों का स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ स्टाफ़ अधिकारी (खनन) श्री पी. के. नंदी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री मंज़ूर आलम, संरक्षा अधिकारी श्री सजीब चट्टोपाध्याय, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अधिकारी श्री माधब बनर्जी व क्षेत्रीय भू-संपदा अधिकारी श्री ए. दास विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि माईनिंग सरदार का पद खदानों में काफ़ी महत्व रखता है और इस जिम्मेदार पद पर नवागत 32 कर्मियों को कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पदस्थापित किया गया है जिन्हें क्षेत्र की विभिन्न कोलियरियों में पदस्थापित किया जाएगा। सभी का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि इनके आने से क्षेत्र का माइनिंग कैडर मज़बूत हुआ है तथा इन सभी की मेहनत और लगन से क्षेत्र उत्पादन-उत्पादकता के मामले में उत्तरोतर प्रगति करेगा। साथ ही, श्री सिन्हा ने कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री ए. पी. पांडा व निदेशक (तकनीकी) श्री जे. पी. गुप्ता के प्रति भी आभार प्रकट किया जिनके उत्कृष्ट नेतृत्व तथा मार्गदर्शन से क्षेत्र के खनन संवर्ग को सशक्त किया जा सका है। उन्होंने नवागत सभी को आगामी कार्यालयीन जीवन के लिए शुभाकांक्षा देते हुए कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय परिवार के बीच उनका अभिनंदन किया। इसपर नवागत सभी ने क्षेत्रीय प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *