रानीगंज। रानीगंज के सियरसोल स्थित कुली पाड़ा के रहने वाले 22 वर्षीय सुरेश दास की श्रावण महीने के प्रथम सोमवार के मौके पर शिव भगवान के ऊपर जल चढ़ाने के लिए जाने के दौरान दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई.घटना में उनके साथ मौजूद लागोवा ठाकुर कुलीपारा निवासी उनके दो साथी संजय राय और विकास बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के संबंध में ज्ञात हुआ है कि रविवार की रात तीन युवक रानीगंज के जोरा मंदिर में जल चढ़ाने के लिए अपने घर से निकले थे.उसके बाद सुबह जब उनकी गाड़ी में तेल खत्म हो गया तो वे सब रानिसायर मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान जब एक अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से धक्का मार दी जिसके कारण से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा।