रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स मैं बूस्टर डोज के लिए कैम्प लगाई गई । जिसमें कुल 400 लोगों को वैक्सीनेशन दी गई रानीगंज हेल्थ सेंटर के सहयोग से यह बूस्टर डोज शिविर लगाई गई । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने बताया कि इस प्रकार के
6वा शिविर है । आगे भी इस प्रकार की शिविर लगाई जाएगी। सचिव मनोज केसरी ने बताया कि कोरन महामारी के समय से ही जैसे जैसे
सेवा के लिए जरूरत पड़ी हम लोग सेवा का कार्य करते रहे हैं ।हम लोग समझते हैं कि व्यवसायियों के प्रति लोगों का आस्था बढ़े। वैसे भी हम लोग व्यवसायियों के हित के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी काम करने का प्रयास करते हैं। यही वजह है कि आए दिन हम लोग स्वास्थ्य सेवा पर शिविर लगाते हैं। कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि महामारी अभी गई नहीं है महामारी के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है हम लोग सजग सतर्क होकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वैक्सीन अवश्य लगाएं।