रानीगंज। रानीगंज थाना के प्रभारी के आदेशानुसार बल्लभपुर आईसी के एसआई शिलादित्य बनर्जी ने अपनी टीम के साथ नूपुर गाँव में छापेमारी कर रघुनाथ चौक बेरह के परमेश्वर पासवान को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से दो आधुनिक हथियार और एक राउंड गोली बारूद बरामद की गई। दरअसल पिछले कुछ समय से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की तरफ से पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज नूपुर इलाके में पुलिस की तरफ से तलाशी अभियान चलाया गया जिसमे पुलिस को यह कामयाबी मिली । रानीगंज थाने के आईसी ने इस पूरे क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अपने अधिकारियों को आगाह किया कि लोगों की सुरक्षा के मुस्तैद रहें । इसके बाद शिलादित्य बैनर्जी ने अपनी टीम के साथ दबिश डाली और इस व्यक्ति को गिरफतार कर लिया। इसके पास से दो आधुनिक बंदूकें और एक राउंड गोली बरामद की गई