कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में फुटपाथ पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। उसकी अनुमानित आयु 45 साल है। पुलिस ने बताया है कि मृतक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है। वह ठेका श्रमिक था और आसपास मजदूरी का काम करता था। गुरुवार सुबह डायमंड हार्बर रोड के फुटपाथ पर वह अचेत हालत में पड़ा हुआ था। काफी देर तक जब वह हिला डुला नहीं तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे उठाकर एसएसकेएम अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दावा किया जा रहा है कि भूख की वजह से उसकी मौत हुई है।