कोलकाता : उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के चौरंगी विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 44 में मोहम्मद अली पार्क के सामने 21 जुलाई शहीद दिवस के प्रचार के लिए 210 फुट लंबा एक विशाल हार्डिंग का उद्घाटन कोलकाता के लोकप्रिय सांसद सुदीप बंधोपाध्याय के द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम में चौरंगी विधानसभा क्षेत्र की विधायिका नयना बंदोपाध्याय, जोडासाकु के विधायक विवेक गुप्ता, पार्षद सचिन सिंह,विजय उपाध्याय, रेहना खातून, वार्ड 42 तृणमूल कांग्रेस के सभापति अशोक ओझा, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश पोद्दार वार्ड,42 तृणमूल युवा कांग्रेस के सभापति दीपक निगानिया आदि तृणमूल नेता गण और कार्यकर्ता उपस्थित थे