कुमार को पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। वाई प्लस सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस के 11 कमांडो तैनात हैं
नईदिल्ली। गृह मंत्रालय ने आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा को वाई से बढ़ाकर वाई प्लस कर दिया है। जानकारी के अनुसार अब देशभर में उन्हें यह सुरक्षा कैटेगरी दी जाएगी। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की एक रिपोर्ट के आधार पर कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ा दी है। कुमार को पहले वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। वाई प्लस सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस के 11 कमांडो तैनात हैं। 11 में से पांच स्थिर पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए वीआईपी के घर और उसके आसपास रहेंगे। साथ ही तीन शिफ्ट में छह प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) गार्ड हैं।
केंद्र की मोदी सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। Y श्रेणी को बढ़ाकर उनकी सुरक्षा को Y+ कर दिया गया है। अब कुमार विश्वास को देशभर में Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
अरविंद केजरीवाल पर लगाए थे कई आरोप
गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव के दौरान दिल्ली के सीएम और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने केजरीवाल पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा की थी। इसके बाद उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया।
अब यह होगा नई सुरक्षा में
कुमार को अब तक एमएचए की ओर से वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद उनके साथ सीआरपीएफ के कमांडो भी तैनात किए जाएंगे। कुमार विश्वास के साथ सशस्त्र पुलिस के 11 कमांडो भी होंगे। इसमें 5 स्थिर पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए अपने आवास और उसके आसपास रहेंगे। इसके साथ ही 3 शिफ्ट में 6 पीएसओ को उनकी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।