रानीगंज। करीब 3 वर्ष पूर्व रानीगंज के करीब 15 की संख्या में सिख समाज के युवाओं ने मिलकर सिख सेवा सोसायटी की स्थापना की थी। मनमीत सिंह सुमीत , सैनकी बग्गा, बलजीत सिंह, मनदीप सिंह ,दीपक वाधवा, प्रित बग्गा ,सत्येंद्र सिंह ,विनदर सिंह, शवि सिंह, अवि सिंह, प्रीत बग्गा ,अंशु वाधवा, एवं अन्य सदस्य निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर योगदान देते आ रहे हैं। एवं उसके पश्चात से ही लगातार सेवा का कार्य शुरू किया गया वैश्विक महामारी कोरोना के वक्त अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा में जुट गये इसके अलावा गुरु घर की सेवा, सिख बच्चों में गुरमत का प्रचार प्रसार करना, बच्चों को गुरबाणी कीर्तन का अभ्यास करवाना, पौधारोपण करना ,चिकित्सा शिविर का आयोजन, चौराहों पर वाटर हट लगाना, और भी अन्य कई सेवाएं निरंतर की जा रही है। युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह बग्गा एवं सचिव सरदार सुमीत सिंह मुछल युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं एवं उन्हें प्रोत्साहित करने एवं उनका सहयोग करने मैं आगे है। इसके अलावा समाज के वरिष्ठ सदस्य अशोक अरोड़ा एवं बलबीर सिंह वाधवा का भी सहयोग है। मनमीत सिंह सुमित ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम लोग अपने समाज के हित के लिए निरंतर प्रयासरत है समाज को जहां हम लोगों की जरूरत पड़ती है हम लोग तुरंत सेवा करने वहां पहुंच जाते हैं गुरु महाराज की बख्शीश इसी तरह बनी रहे हर पल यही अरदास करना चाहते हैं एवं अपने गुरु के प्रति शुकराना भी अदा करते हैं जो हमें समाज सेवा करने का अवसर गुरु द्वारा मिलता है।