कोलकाता । सारदा चिटफंड घोटाला मामले में वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष और चिटफंड के समय तृणमूल के नेता रहे शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगी है। हाल ही में सारदा प्रमुख सुदीप्त सेन ने दो पत्र जारी किए थे जिसमें आरोप लगाया था कि शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये लिए हैं। इसी को लेकर बुधवार को अधिवक्ता रामा प्रसाद सरकार ने जनहित याचिका लगाई है जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। उन्होंने कहा है कि सारदा प्रमुख ने पत्र लिखकर दावा किया है कि शुभेंदु अधिकारी ने उनसे करोड़ों रुपये लिए हैं। इसीलिए शुभेंदु के खिलाफ इस मामले में जांच होनी चाहिए कि चिटफंड मामले में उनकी क्या भूमिका है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान मीडिया के कैमरों के सामने सुदीप्त सेन ने ने दावा किया था कि शुभेंदु अधिकारी ने उनसे करोड़ों रुपये लिया। उन्होंने शुभेंदु के भाई पर भी आरोप लगाया था जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा था कि सीबीआई को तुरंत शुभेंदु को गिरफ्तार करना चाहिए। घोष ने शुभेंदु और खुद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की मांग की थी। दरअसल कुणाल घोष चिटफंड मामलों में जेल की सजा काट चुके हैं।