कोलकाता । पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत कल्याणी में बने एम्स में कथित तौर पर सत्ता बल का दुरुपयोग कर गैरकानूनी तरीके से की गई नियुक्ति मामले में जांच कर रही राज्य सीआईडी ने भाजपा नेता की बहु से पूछताछ की है। चाकदा से भाजपा के विधायक बंकिम घोष की बहू अनुसूया से करीब डेढ़ घंटे तक सीआईडी की टीम ने पूछताछ की है। बुधवार दोपहर के समय अधिकारी उनके घर पहुंचे थे। इसके पहले उन्हें भवानी भवन स्थित सीआईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उन्होंने अतिरिक्त समय मांगा था। उसी के मुताबिक बुधवार अपराह्न के समय हरिनघाटा के 12 नंबर वार्ड स्थित अनुसूया के घर सीआईडी अधिकारी पहुंचे थे और उनसे पूछताछ की। आरोप है कि कल्याणी एम्स में नियुक्ति के लिए अनुसूया और अन्य भाजपा नेताओं ने पार्टी में अपने पद का दुरुपयोग किया था और प्रभाव का इस्तेमाल कर नियुक्तियां की है। बांकुड़ा से भाजपा विधायक नीलाद्री शेखर दाना की बेटी मैत्रेयी से भी सीआईडी पूछताछ करेगी।