उत्तर बंगाल में ममता जीटीए के शपथ ग्रहण में करेंगी शिरकत

 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर पहुंची हैं। यहां गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के 45 नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में वह शिरकत करेंगी। मंगलवार को इस समारोह का उद्घाटन दार्जिलिंग चौरस्ता के मॉल नाम से मशहूर मैदान में होने वाला है। एक अधिकारी ने बताया है कि सोमवार शाम के समय मुख्यमंत्री बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंची जहां से उन्हें सर्किट हाउस ले जाया गया है। मंगलवार को वह जीटीए सदस्यों के शपथ ग्रहण में शामिल होंगी और उसके बाद बुधवार को प्रशासनिक बैठक कर सकती हैं। गुरुवार को वह वह वापस कोलकाता लौटने वाली हैं।
खास बात यह है कि इस बार पहली बार तृणमूल कांग्रेस ने जीटीए चुनाव में सीटें हासिल की है इसलिए ममता बनर्जी का यह सफर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जीटीए के पूर्व अध्यक्ष अनीत थापा की अध्यक्षता वाला दस महीने पुराना भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) हाल ही में हुए जीटीए चुनावों में विजयी हुआ। इसने 45-सदस्यीय अर्ध-स्वायत्त परिषद में 27 सीटें जीती हैं।

बीजीपीएम बिमल गुरुंग के नेतृत्व वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) का एक अलग गुट है, जिसने पहाड़ियों में एक दशक के बाद हुए जीटीए चुनावों का बहिष्कार किया था।

एक अन्य नवगठित संगठन, हमरो पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को क्रमशः आठ और पांच सीटें मिलीं, जबकि 26 जून को हुए जीटीए चुनावों में पांच निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए।

थापा ने पिछले साल सितंबर में बीजीपीएम का गठन किया था। वह पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते हैं। उन्होंने हाल ही में कोलकाता में बनर्जी से मुलाकात की थी और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?