दुर्गापुरः नवरंग क्लब ने शनिवार को फिरंगी मेला मैदान के समक्ष दुर्गा पूजा की शुरुआत खुटी पूजा से की। इस दौरान उपस्थित दुर्गापुर के पूर्व मेयर तथा विधायक अपूर्व मुखर्जी पूजा कमेटी के अध्यक्ष बेनू मुखर्जी संजय पाल सहित नाबारुण क्लब के कार्यकर्ता मौजूद थे। वेद मंत्रों के द्वारा कोटी पूजा का शुभारंभ किया गया। नाबारुण क्लब के सचिव अपूर्व मुखर्जी ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा 55 बर्ष में प्रवेश किया है। इस बार बाहुबली का दूसरा पाठ में महेशवती राज पाठ को दर्शाया जाएगा। और कहां की करोना महामारी को देखते हुए सरकार के नियमों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। प्रतिमा भी उसी के आधार पर बनाया जाएगा पूजा के 4 दिन ही सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। मेला पर पूछे जाने पर बताया कि प्रशासन अगर अनुमति देगी तो हम लोग करेंगे।