फोटो: बैठक को संबोधित करते प्राचार्य
दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के भारतीय हिंदी हाई स्कूल रविवार पश्चिम बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन के दुर्गापुर महकमा कमेटी की ओर से 21 जुलाई धर्मतल्ला चलो को लेकर सभा का आयोजन किया गया. जीसमें मुख्य रूप से 21 जुलाई को धर्मतल्ला में होने वाली जनसभा को लेकर चर्चा की गई. सभा का आयोजन संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्राचार्य डॉ कलीमुल हक ने किया . वही मौके पर तृणमूल दो नंबर ब्लॉक अध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी,, संगठन के महा सचिव नुरुल हक,
मृणाल कांति साहा, शुभाशीस मंडल, दीपक चटर्जी सहित लगभग 200 शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षाकर्मी उपस्थित थे. डॉ हक ने कहा कि शिक्षा के विकास के दिशा में राज्य सरकार ने कई उल्लेखपूर्ण कार्य कर रही है . जिसमे मुख्य तौर से प्रति माह एक तारीख को वेतन, रिटायरमेंट के साथ ही पेंशन ऑर्डर का मिलना, इच्छा अनुसार ट्रांसफर और अब प्रत्येक लोगों का अब पी एफ , अकाउंट ऑनलाइन किया जाएगा. शिक्षको को भी एकजुट होकर फासीवादी शक्ति का विरोध करना चाहिए और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यों का समर्थन करना चाहिए. श्री उज्जवल मुखर्जी ने 21 जुलाई के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही खुशी व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षक समाज ममता बनर्जी के विश्वास पर साथ खरा उतरा है. सभा के अंत में सर्वसम्मति से आगामी 21 जुलाई को दुर्गापुर महकमा से कम से कम 200 शिक्षक अवश्य कोलकाता जाने पर सहमति जताई.