दुर्गापुरः 3 महिलाओं ने मिलकर मुक बधिर लड़की का विवाह कराया शनिवार की सुबह को बेनाचिटी बस स्टैंड संलग्न श्री श्री प्रफुल्ल काली माता मंदिर के प्रांगण में विवाह का आयोजन किया गया था। चंपा गिरी ब्लू मंडल मोनू चौधरी महिलाओं ने बताया कि हम लोग काम करते हैं हमारे पास जानकारी मिली की एक मूक-बधिर लड़की का विवाह पैसा के अभाव के चलते नहीं हो पा रहा है हम लोगों ने अपने तीन दोस्तों में मिलकर ठीक किया कि लड़की का विवाह को कराएंगे लड़की के पिता कुछ साल पहले देहांत हो गया था घर में लड़की और उसकी मां की मां रहती है इसके अलावा और कोई नहीं है इसके बाद हम लोगों ने परिवार के साथ संपर्क कर बातचीत की उसके बाद परिवार के लोगों ने ही सुभाष पल्ली के मुन्ना यादव के साथ राखी कुमारी का विवाह ठीक कराया । लड़की अपने मां के साथ किराया घर में रहती थी किसी भी तरह से परिवार चल रहा था ।उसके बाद आज विवाह कराई गई इस कार्यक्रम में दुर्गापुर स्वदेशी विकास ने भी सहयोग किया है लड़की माया बाजार में किराए के घर में रहती थी। इस तरह के कार्य को लड़का वालों ने भी सराहा है लड़के तरफ से बताया गया कि हम लोग सब कुछ जानते हुए भी लड़का का विवाह किए हैं।