कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई मिथुन चक्रवर्ती को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि इसके लिए प्रस्ताव जमा हुआ है। सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता आने के बाद मिथुन ने प्रदेश भाजपा दफ्तर में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी। वहां उन्होंने एक बार फिर राज्यसभा जाने की इच्छा जाहिर की थी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शीर्ष नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है जिसके बाद उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी ताकि पूरे राज्य में वह प्रचार प्रसार कर सकें। संस्कृति जगत से राज्यसभा भेजी गईं रूपा गांगुली की जगह मिथुन चक्रवर्ती को भेजने की तैयारी प्रदेश भाजपा कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार को ही मिथुन चक्रवर्ती ने नेशनल लाइब्रेरी में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भी बैठक की थी जिसमें इस प्रस्ताव के बारे में भी चर्चा हुई थी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोलकाता आने के बाद मिथुन चक्रवर्ती सीधे प्रदेश भाजपा दफ्तर गए थे और कहा था कि कभी-कभी थोड़ी बहुत पावर की जरूरत पड़ती है। माना जा रहा है कि उनका इशारा इसी ओर था। इसके पहले ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से भी मिथुन चक्रवर्ती को राज्यसभा में भेजा गया था।