भाजपा रानीगंज मंडल एक की ओर से 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया

रानीगंज। रानीगंज दालपट्टी मोड़ में भाजपा रानीगंज मंडल एक की ओर से 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रानीगंज मंडल एक के उपाध्यक्ष अजीत केसरी मंडल ने किया।
समारोह की शुरुआत भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

इस अवसर पर राहगीरों के बीच लड्डू और चॉकलेट का वितरण भी किया गया, जिससे माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया। कार्यक्रम में रानीगंज मंडल एक अध्यक्ष शमशेर सिंह,रानीगंज विधानसभा पर्यवेक्षक आशा शर्मा,सह-सभापति एवं अध्यापक तुषार कांति बनर्जी,जिला कमेटी सदस्य मनोज ओझा,रवि केशरी,मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर गणतंत्र दिवस की गरिमा और देशभक्ति की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *