रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

रानीगंज। रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रानीगंज शहर एससी, एसटी, ओबीसी सेल के अध्यक्ष अजय मंडल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सभी के बीच लड्डू का वितरण भी किया गया। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति का माहौल बना रहा और कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सुभाष बनर्जी,चंदन सेन,सुसंतो दत्ता,आशीष घोष,जगबंधु राय,मनीष शर्मा, सदन कुमार सिंह,खुर्शीद आलम,भानू राय, लालू खान,विक्रमजीत मंडल,इंतेखाब खान, बबलू मिर्जा,श्रीधर मल्लिक सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर अजय मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आज़ादी 15 अगस्त 1947 को मिली, लेकिन संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ। यह संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करता है और इसी के तहत आज हम अपना जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ-साथ सरदार वल्लभभाई पटेल और पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे महान महापुरुषों का अहम योगदान रहा है। इसी संविधान की बदौलत भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *