
रानीगंज। रानीगंज थाना परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बिकास दत्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सभी उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद थाना परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे और सौहार्द के प्रतीक स्वरूप सभी के बीच लड्डू का वितरण किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी बिकास दत्ता ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए संविधान के प्रति निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और देश सेवा के संकल्प को दोहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस बल संविधान की रक्षा और आम जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में रानीगंज थाने के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे और पूरे आयोजन के दौरान थाना परिसर मे देशभक्ति और अनुशासन का वातावरण बना रहा।

