
जामुड़िया। देश के 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जहां समूचे देश में उत्साह का माहौल दिखा, वहीं ईसीएल का कुनुस्तोड़िया क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा। ग़ौरतलब है कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विविध आयोजन हुए। सर्वप्रथम क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके पश्चात गणतंत्र दिवस के मौके पर ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री सतीश झा की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश का पाठ किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनंत घोष ने कहा कि हमें विश्व के सबसे बड़े गणतंत्र का सम्मान करते हुए एक जागरूक और राष्ट्रहित में समर्पित नागरिक के कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। वहीं, क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) श्री अमित कुमार सिन्हा ने भी सभी को शुभकामना दी। समारोह को श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े ने उपस्थित सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय अस्पताल व सभी इकाई कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया।

