
जामुड़िया। ईसीएल केन्दा एरिया अंतर्गत न्यू केन्दा कोलियरी के ईस्ट केन्दा गोसाई मंदिर के पास स्थित शहीद पार्क के पास रविवार को 1994 खान दुर्घटना में मारे गए 55श्रमिकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान 25 जनवरी वर्ष 1994 को न्यू केन्दा कोलियरी में आग लगने के कारण मारे गए 55 कोयला श्रमिकों की याद में बने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।मृत श्रमिकों के परिजनों के साथ-साथ जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,ईसीएल केन्दा एरिया के महाप्रबंधक अक्षय चन्द दे,न्यू केन्दा कोलियरी एजेंट प्रदीप विश्वास, मैनेजर संजय मंडल आदि प्रमुख द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया।शोक सभा के दौरान सम्बोधित करते हुए जामुडिया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि न्यू केन्दा कोलियरी अग्निकांड खान दुर्घटना ईसीएल की सबसे बडी खान दुर्घटना है जिसमें एक ही दिन 55 लोगों की प्राण चली गई थी।उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 1994 का दिन न्यू केन्दा के इतिहास का एक काला दिन है जिसे यहां के लोग कभी नहीं भुला सकते है।उन्होंने बताया कि खदान के अंदर आग लगने तथा कार्बन मोनोक्साइड(खूनी गैस) रिसाव होने के कारण एक दिन में 55 लोगों की जान चली गई थी।घटना में मारे गए श्रमिकों के आश्रितों को उचित मुआवजा सहित नौकरी मुहैया कराया गया।उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन खदान में काम करने वाले श्रमिकों के सुरक्षा के प्रति तत्परता बढाए जिससे भविष्य में कभी इस तरह की दुर्घटना दोबारा घटित ना हो।ईसीएल केन्दा एरिया महाप्रबंधक अक्षय चन्द दे ने कहा कि न्यू केन्दा कोलियरी आग लगी कांड की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए ईसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से तैयार है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वही कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।शोक सभा का संचालन केकेएससी न्यू केंदा कोलियरी सचिव देवाशीष चटर्जी द्वारा किया गया।वही इस दौरान केकेएससी नेता देवाशीष चटर्जी,नरेश यादव, जयंतो बनर्जी,सीटू नेता मानवेंद्र चटर्जी,काजल चटर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
