आसनसोल में समाजसेवी सह भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद का पत्रकार सम्मेलन 501 सामूहिक विवाह का 25 से रजिस्ट्रेशन शुरू

 

कोयले का सिंडिकेट पप्पू का हर महीने 100 करोड़,ED और CBI को होगी शिकायत

आसनसोल। आसनसोल शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस मौके पर पत्रकारो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को प्रणाम है, शक्ति का स्वरूप बेटियों को प्रणाम।उन्होंने कल होने वाली विद्या देवी की पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को भी नमन किया। कृष्णा प्रसाद ने बताया कि 501 बहन-बेटियों के सामूहिक विवाह के लिए 25 जनवरी से कल्ला स्थित उनके कार्यालय में रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 33 वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं, जिसमें रक्तदान, आयुर्वेदिक चिकित्सा, खिचड़ी भोग, दिव्यांगों को चेयर वितरण जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के 13 वार्डों में जिन तीन घरों के निर्माण का कमिटमेंट किया गया था, उनमें से एक घर का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि आसनसोल में लाखों ऐसे घर हैं जिनकी स्थिति जर्जर है और जो कभी भी आपदा में टूट सकते हैं। उन्होंने सभी आसनसोलवासियों से अपील की कि 2026 के चुनाव में मोदी जी को जिताएं, जिससे घर, पानी, बिजली और रोजगार मिल सके। उन्होंने 19 तारीख को आसनसोल एसडीएम दफ्तर में उनके एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में जब रैली निकाली गई तो मंत्री मलय घटक के करीबी नेता राजू अहलूवालिया ने रैली में गई बसों के मालिकों को धमकाया कि भविष्य में भाजपा को कोई बस न दें। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि मोहम्मद सईद आलम कादरी और सीके रेशमा द्वारा रेलपार में हुए घोटाले का प्रतिवाद किया गया था, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलपार क्षेत्र में ड्रग्स का धंधा चल रहा है और नेताओं को इसका पैसा जाता है, जिससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि मंत्री इस पर ध्यान क्यों नहीं देते। उन्होंने बताया कि रेलपार क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या है, कई घरों में बिजली नहीं है और सड़कें जर्जर हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर 15 वर्षों में मंत्री मलय घटक ने रेलपार नॉर्थ विधानसभा के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि 14 नंबर वार्ड के छोटा दंगा इलाके में 600 लोगों ने भाजपा का झंडा थामा, वहां पानी की समस्या दूर हो गई। वहीं 13 नंबर वार्ड में चप्पा कल खराब था, उनके जाने के बाद वह ठीक हो गया। कृष्णा प्रसाद ने मंत्री मलय घटक से जवाब देने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र में कई लोग कैंसर, किडनी और अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं, लेकिन उन्हें जिला अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आसनसोल में एम्स अस्पताल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आवेदन किया गया है। उन्होंने कोयला में महीने के 100 करोड़ रुपये के सिंडिकेट का आरोप लगाया, जिसे रानीगंज निवासी पप्पू सिंह चला रहा है। उन्होंने कहा कि इन पैसों से चुनाव में टीएमसी पैसा इस्तेमाल करेगी। उन्होंने ईडी और सीबीआई से पप्पू सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि वे जल्द ही कोयला और बालू के खिलाफ ईडी व सीबीआई को शिकायत लिखेंगे। उन्होंने कहा कि बालू का सिंडिकेट भी चल रहा है, ओवरलोडिंग के कारण कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल परिवर्तन चाहता है और बंगाल में परिवर्तन लाकर मिलकर एक नया पश्चिम बंगाल बनाया जाए। अंत में उन्होंने कहा कि कई समस्याओं को लेकर कई लोग दीपू पड़ा से आए हैं, उनकी समस्याएं सुनी गई हैं और उन्हें हल करने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *