। आसनसोल नगर निगम के 52 नंबर वार्ड में पाड़ा-पाड़ा (महला-महला) समाधान योजना के तहत शेड और लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगर निगम की कमिश्नर अदिति चौधरी तथा 52 नंबर वार्ड की पार्षद मौसमी बोस उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान पार्षद मौसमी बोस ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पाड़ा-पाड़ा (महला-महला) समाधान योजना के तहत 10 लाख रुपये की लागत से 50 नंबर बूथ में शेड और लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। आज इसका उद्घाटन मंत्री मलय घटक और आसनसोल नगर निगम की कमिश्नर अदिति चौधरी द्वारा किया
