
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के महिला विभाग संघश्री में सरस्वती पूजा के अवसर पर सभी ने आस्था, भक्ति भावना से देवी सरस्वती की पूजा – अर्चना की । गीत – संगीत, नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेताओं को प्रमुख अतिथि दर्शना गर्ग, श्वेता तापड़िया, कविता चांडक, संयोजिका कांता सोनी, संघश्री की अध्यक्ष वर्षा डागा, विजयश्री मूंधड़ा, संघ के प्रधान सचिव विकास चन्द चांडक, लक्ष्मीकांत बियानी, बसन्त (झबरू) दुजारी, गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता, आलोक दमानी, विकास जयसवाल, अशोक दुजारी, गोपी मूंधड़ा, पवन बागड़ी, गणेश प्रसाद लाखोटिया, हरि प्रकाश सोनी एवम् अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । वर्षा डागा ने बताया संघश्री के अंतर्गत मेहन्दी, सिलाई – इम्ब्रोडरी, हेयर स्टाइल, ब्यूटीसियन, फैशन डिज़ाइन एवं अन्य प्रशिक्षण पूर्ववत प्रारम्भ किये गये हैं । सीमा डागा, रेखा माहेश्वरी, गायत्री राठी, मंजू पेड़ीवाल, सुशीला सोमानी, उमा महावर, सुशीला बागड़ी, मोनिका सोनी, रीता माहेश्वरी, सागरिका सोम एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
