
रानीगंज। रानीगंज के नेताजी मोड़ के एनएसबी रोड पास गुरुवार को रानीगंज ब्लॉक की आशा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बुधवार को कोलकाता जा रही आशा कर्मियों को प्रशासन द्वारा रोके जाने के विरोध में किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में आशा कर्मी उपस्थित थी इनका कहना था कि जिस तरह से कल कोलकाता जा रही आशा कर्मियों को पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न इलाकों में प्रशासन द्वारा रोका गया उसकी जितनी निंदा की जाए कम है उन्होंने कहा कि कल वह स्वास्थ्य विभाग के सामने अपनी मांगों को रखने के लिए जा रही थी लेकिन उन्हें कोलकाता पहुंचने नहीं दिया गया उनका साफ कहना है कि जिस तरह से उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है उसमें प्रशासन सफल नहीं होगा और उनका आंदोलन इससे नहीं टूटेगा आशा कर्मियों का कहना है कि उन्होंने पिछले 1 महीने से हड़ताल कर रखी है और जब तक उनका लक्ष्य पूरा नहीं होता और उनकी मांगे नहीं मानी जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि वह आशा कर्मियों को न्यूनतम ₹15000 वेतन देना होगा जो इंसेंटिव रोक कर रखा गया है वह इंसेंटिव देना होगा और समय-समय पर नियमित रूप से वेतन और इंसेंटिव का प्रदान करना होगा जो आशा कर्मी मां बनती है उसे 180 दिन की मातृत्वकालीन छुट्टी देनी होगी उन्होंने कहा कि ऐसे ही विभिन्न दिमागों के समर्थन में पिछले एक महीने से उनका आंदोलन चल रहा है
