बसंत पंचमी पर देवी नगर को बीसलपुर जल की सौगात


दशकों की प्रतीक्षा समाप्त, विधायक गोपाल शर्मा ने किया 22 लाख लीटर की पानी की टंकी का लोकार्पण
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के देवी नगर में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान हो गया। शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने 6.86 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 22 लाख लीटर क्षमता के भूमिगत जलाशय का लोकार्पण किया। इस परियोजना से 25 हजार से अधिक क्षेत्रवासियों के घरों तक पहली बार बीसलपुर का शुद्ध पानी पहुंचेगा।

जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विधायक गोपाल शर्मा के निर्देश पर बेहतर जल आपूर्ति के लिए 55-55 किलोवॉट के दो पंपसेट लगाए गए हैं ताकि वैकल्पिक व्यवस्था सदैव बनी रहे। इस मौके पर विधायक शर्मा ने 31 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन का लोकार्पण किया गया। साथ ही 9 किलोमीटर अतिरिक्त पाइपलाइन शीघ्र बिछाई जाएगी।

 

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि यह परियोजना केवल पानी की टंकी नहीं, बल्कि क्षेत्रवासियों के सम्मान और सुरक्षित भविष्य की नींव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन भाजपा सरकार के कारण आज हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का संकल्प साकार हो रहा है।

बता दें कि सामाजिक- राजनीतिक विरोध के कारण पानी की टंकी का निर्माण लगभग दो दशक से लंबित परियोजना का शिलान्यास दो वर्ष पूर्व श्रावण मास के दूसरे सोमवार को विधायक शर्मा ने किया था।

लोकार्पण समारोह में मातृशक्ति का उत्साह देखते ही बना। सैकड़ों महिलाओं ने विवेक विहार से देवी नगर तक डेढ़ किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा निकालकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया। समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक नज़र में परियोजना
लागत : 6.86 करोड़ रुपए
क्षमता : 22 लाख लीटर (भूमिगत जलाशय)
लाभार्थी : 25,000+ क्षेत्रवासी
पंपसेट : 2 (55-55 किलोवॉट)
नई पाइपलाइन : 31 किमी
प्रस्तावित : 9 किमी अतिरिक्त पाइपलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *