
आसनसोल। फॉर्म-7 जमा को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच अब वामफ्रंट भी सड़कों पर उतर आया है। इससे पहले आसनसोल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जोरदार झड़प और मारपीट देखने को मिली थी। फॉर्म-7 जमा को लेकर दोनों दलों की ओर से प्रतिवाद रैलियों का आयोजन भी किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को वामफ्रंट की ओर से आसनसोल के बीएनआर मोड़ से एक विशाल पदयात्रा और प्रतिवाद रैली निकाली गई। पदयात्रा बीएनआर मोड़ से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय तक पहुंची, जहां वामपंथी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। रैली के दौरान वामफ्रंट नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एसआईआर प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। उनका कहना था कि एसआईआर प्रक्रिया में गंभीर खामियां हैं और आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। प्रतिवाद प्रदर्शन के बाद वामपंथियों ने महकमा शासक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को तुरंत सही तरीके से लागू करने और आम जनता को उचित सेवा देने की मांग की।
