
कोलकाता, 19 जनवरी (शंकर जालान)। श्री बिहारीजी महाराज व श्री पुरुषोत्तमदास बाबा का 38वां बसंत महोत्सव व कोलकाता मंदिर का स्थापना रजत जयंती समारोह आगामी रविवार (25 जनवरी) को मनाया जाएगा। श्री बिहारीजी मंदिर की ओर से बिरम प्रकाश सुल्तानिया ने बताया कि पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थित श्री बिहारीजी मंदिर में दोपहर दो बजे ज्योत प्रज्जवलन के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी और रात नौ बजे महाआरती के साथ धार्मिक आयोजन को विराम दिया जाएगा। इस दौरान गायक विजय सोनी, निहाल ठाकरान, रोहित शर्मा (जिम्मी), मनोहर व्यास, कृष्ण कांत सोनी, प्रदीप शर्मा के अलावा श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार);के सदस्यगण अखंड ज्योति, आलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग के समक्ष अपनी-अपनी मखमली आवाज में भजन रस की सरिता प्रवाहित करेंगे। सुल्तानिया ने बताया कि संचालन सच्चिदानंद पारीक करेंगे। उनके मुताबिक आयोजन को सफल बनाने में संस्था के कई सदस्य सक्रियता से डटे हैं। सुल्तानिया ने बताया कि बसंत महोत्सव के पूर्व शुक्रवार (23 जनवरी) को दोपहर बाद गोकुल धाम (जैसोर रोड) से किशोर-मधु सुल्तानिया के नेतृत्व में ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न रास्तों से होते हुए पाथुरियाघाट स्ट्रीट स्थिति मंदिर पहुंचेगी।
