
जामुड़िया। आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड एक के नंडी कोटल पाड़ा में रविवार शाम को तृणमूल कांग्रेस की ओर से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एक नंबर वार्ड के पार्षद मृदुल चक्रवर्ती की अगुवाई में कम्बल वितरण अनुष्ठान किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोग केवल राजनीत नहीं करते बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी तत्पर रहते है।उन्होंने कहा कि समाज सेवा में भी तृणमूल कांग्रेस अग्रणी भूमिका निभाती है।वार्ड पार्षद मृदुल चक्रवर्ती ने कहा कि जोरदार रूप से पड़ रही ठंड को देखते हुए इलाके के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को गरम कपड़े तथा कम्बल प्रदान किया गया।उन्होंने कहा कि कुल 150 लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
