
जामुड़िया। माकपा जामुड़िया अजय वेस्ट एरिया कमेटी की ओर से रविवार को जर्जर सड़क,पानी तथा प्रदूषण समस्या के खिलाफ सड़क अवरोध किया गया।इस दौरान लगभग एक घंटे तक इकड़ा स्टेशन के पास जामुड़िया हरिपुर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया गया।वही जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा पहुंच समस्या को लेकर जिला शासक के साथ बैठक कराने का आश्वाशन देने के बाद अवरोध समाप्त हुआ।सड़क अवरोध के दौरान माकपा नेता मनोज दत्ता,तापस कवि,समिति कवि,संजय चक्रवर्ती आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।माकपा नेता संजय चक्रवर्ती ने कहा कि जामुड़िया से चाकदोला मोड़ तक का रस्ता पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है।वही इस सड़क का निर्माण अविलंब कराया जाना चाहिए।इसके अलावा जामुड़िया की सबसे ज्वलंत समस्या प्रदूषण को लेकर है जिसका समाधान जनस्वास्थ को देखते हुए जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पानी को लेकर पूरे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।वही पानी की समस्या को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
